Smart watch के चलते लोगों का वक्त अभी बचने भी लगा है! चौंक गए होंगे इस बात से किन्तु यह आज के समय का सत्य है। जैसे-जैसे वक्त बदल रहा है वैसे-वैसे सब डिजिटल की ओर बढ़ रहे हैं।
आपने कितनी बार लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि Smart watch लेना पैसे की बर्बादी है। दुर्भाग्य से, जो लोग यह कहते हैं वे बस समझ नहीं पाते हैं कि स्मार्टवॉच क्या करने में सक्षम है। यदि, आप ऐसा सोचते है तो इस पोस्ट के अंत तक आप निश्चिंत हो जाइए स्मार्ट वॉच खरीद कर आपने कोई गलती नहीं की है। आज के समय में स्मार्ट वॉच के जरिए आप समय बचाने और देखने के साथ-साथ अपनी सेहत का भी खयाल रख सकते है।
इस लेख को पढ़ने के बाद आप इस बात को स्वीकार कर लेंगे कि
“स्मार्ट फोन से बेहतर Smart watch है”!
हाँ, यह भी सत्य है कि थोड़ा फर्क तो दोनों में है ही जो अभी तक संपूर्ण नहीं हुआ गई। किन्तु, सारे फीचर्स जो फोन में होते है वह स्मार्ट वॉच में भी है।
तो बिना वक्त गंवाए आइए जानते है, Smart watch के फायदे!
समय के अलावा भी है फ़ायदे
जी हाँ, अक्सर लोगों को यही लगता है कि स्मार्ट वॉच और सामान्य वॉच में कोई अंतर नहीं है। किन्तु, सत्य तो यह है कि स्मार्ट वॉच के बहुत सारे फ़ायदे है वो भी स्मार्ट फीचर्स के साथ।
आज के समय में स्मार्ट वॉच के जरिए आप बहुत कुछ कर सकते है और अपना समय भी बचा सकते है। किन्तु, यह आपकी वॉच पर निर्भर है क्योंकि, कई water watch होती है और कई नहीं।
वजन का रखे ध्यान – Smart watch
स्मार्टवाच की विशेषताओं में से एक है कि उसमें फिटनेस ट्रैकिंग फीचर होता है। यह आपको अपने फिटनेस लक्ष्यों को बनाए रखने में मदद करेगा। इससे आप हर समय अपने सेहत का अच्छे से खयाल रख सकेंगे। सामान्य भाषा में कहें तो आप इससे हर समय यह ध्यान रख सकते है कि आप कितने कदम चलें है, और आपने कितनी कैलोरीज़ बर्न की है।
हर समय का साथी
आप इससे हर समय पहन सकते है बिना किसी दर्द के। आपको इसे पकड़ना नहीं होता और नहीं यह कोई चुबने वाली चीज है। चाहे आप सोए हो चाहे जागते हो कहीं भी और कहीं भी आप इसे पहन सकते है। यदि आपके पास अपनी कलाई पर एक smart watch है, तो आपको अपने फोन को अपनी जेब से बाहर लाने की आवश्यकता नहीं है। आप वॉच की मदद से ही कॉल पर बात कर सकते है, या मैसेज का जवाब भी दें सकते है।
हार्ट रेट पर रखें निगरानी
हम इस भागदौड़ से भरी ज़िंदगी में काफी व्यस्त हो गए है। आज के समय की स्मार्ट वॉच आपके दिल के धड़कन का भी रखती है खयाल। चाहे आप चल रहें हो या बैठे हो आपके हार्ट का ध्यान भी रखेंगी आपकी स्मार्ट वॉच। इस डिवाइस में दो सेंसर होते हैं, जिन्हें हम ट्रांसमीटर और रिसीवर बोलते हैं।
कोरोना है के नहीं यह भी जाने?
आप इस वॉच के जरिए आपकी सेहत का अच्छे से ध्यान रख सकते है। आपकी सांसों का भी रखें खयाल – smart watch!
अच्छी और गहरी है आपकी नींद?
कई स्मार्ट वॉच में आपकी नींद को ट्रैक करने का भी मॉनिटर होता है। जिससे आप कब, कितने बजे, और कितनी गहरी नींद लेते है वह जान सकते है।
किन्तु हां, यह सत्य है कि सारे फीचर्स आपकी वॉच की क्वालिटी पर होते है।