आज कि दुनिया में सबसे ज्यादा लोग सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं।लेकिन उन एप्स में से सबसे ज्यादा वॉट्सएप का इस्तेमाल किया जा रहा हैं।वॉट्सएप भारत ही नहीं पूरे विश्व की सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली मैसेजिंग ऐप हैं।वॉट्सएप की कंपनी, ऐप में कुछ समय से काफी सारे बदलाव कर रही हैं।
व्हाट्सएप ऐप में कुछ नई सुविधाएं हैं जिससे जुड़ने कि योजना बना रहे हैं,और इस बार ये फीचर वॉयस वीडियो कॉल या वॉयस नोट्स पर केंद्रित नहीं हैं,लेकिन फोटो से जुड़ा हैं।व्हाट्सएप ऐप यूजर्स को ऐप में ही इमेज को भेजने से पहले एडिट करने के लिए कई तरह के ऑप्शन दिए जाएंगे,आपको ऐसे में कोई थर्ड पार्टी या कोई और ऐप से फोटो को एडिट कर के उसे भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा बताया गया हैं कि लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बिल्ट-इन मीडिया एडिटर में दो नई पेंसिल जुड़ रही हैं WABetaInfo। इसका मतलब यह हैं कि व्हाट्सएप ऐप में जल्द ही तीन पेंसिल आ सकती हैं।लेकिन यूजर्स द्वारा भेजे जाने से पहले ही इमेजेस और स्क्रीनशॉट पर पेंट करने के लिए एक पेंसिल थी,अब तक केवल रंग की पेशकश की गई थी।अब यूजर्स तीन आकारों के बीच भी चुनने का काम कर सकते हैं।
लेकिन जल्द यूजर्स को तीन साइज़ की पेंसिल मिलेगी जो यूजर्स की फोटो और स्क्रीनशॉट एडिटिंग में मदद करेंगी।
आइए जानते हैं नई फिचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए।
ब्लर फीचर
व्हाट्सएप ऐप अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया ब्लर फीचर लाने के लिए भी तैयारी कर रहा हैं।जो यूजर्स को फोटो भेजने से पहले उसके कुछ हिस्सों को ब्लर करने में आपकी मदद करेंगा।यह फीचर यूजर्स के लिए बहुत काम का हो सकता हैं।अगर कोई यूजर डेटा के साथ बहुत सारे स्क्रीनशॉट भेजते हैं तो यह बहुत उपयोगी हो सकता हैं।इस फीचर की सहायता से आप भेजते समय ही फोटो में किसी चीज को ब्लर कर सकेंगे।
उदाहरण के लिए,आप कि किसी चैट के उस हिस्से को क्रॉप नहीं कर सकते जो बातचीत के बीच में हैं।यूजर्स को अभी तक इसके लिए थर्ड पार्टी के मीडिया ऐप का सहारा लेना पड़ता हैं।लेकिन,यह जल्द ही अब खत्म हो सकता हैं।यह दोनों फीचर्स अभी व्हाट्सऐप पर उपलब्ध नहीं हैं।लेकिन हमेशा कि तरह,आईओएस और एंड्रॉयड के व्हाट्सऐप बीटा वर्जन में सबसे पहले ये फीचर आने की उम्मीद हैं।
चैट बबल की डिजाइन में कुछ बदलाव।
वेबबिटाइनफो कंपनी प्लान नई फिचर व्हाट्सएप बिटा वर्जन। ऐसा बताया जा रहा हैं कि वॉट्स एप अपने चैट बबल्स की डिजाइन को बदल रहा हैं।अब वॉट्स एप पर चैट बबल बड़े आकार में गोल और हरें रंग के होंगे।उसके साथ ही,इनमें लाइट और डार्क मोड की सुविधा भी दि जा रही हैं।इस फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा हैं।
वॉयस मैसेज को मिंलेगा नया इंटरफेस
वॉट्सएप के यूजर्स को काफी समय से इंतजार था नये बदलाव का जो वॉयस मैसेज में किए जा रहें हैं।एक नये इंटरफेस की वजह से यूजर अब वॉयस मैसेज भेजने से पहले उसे सुन पाएंगे और उन्हें भी डिलीट कर सकेंगे।
कॉन्टैक्ट कार्ड्स दिखेंगे सबसे अलग
नए अपडेट में वॉट्सएप पर जो भी कॉन्टैक्ट्स हैं,उनकी जानकारी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला इन्फो बटन अब कॉन्टैक्ट के नाम के बगल में शिफ्ट किया जा रहा हैं और प्रोफाइल फोटो अब एक स्क्वेयर बॉक्स में नहीं दिखेगा।
मैसेज रिएक्शन्स
अब इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह यूजर्स वॉट्सएप पर भी मैसेज को लॉन्ग-प्रेस करके उनपर इमोजी से रीएक्ट आप कर सकेंगे।आपको इमोजी की लिस्ट मैसेज के बिल्कुल नीचे दिखाई देंगे।आपका या सामने वाले इंसान का एप अपडेटेड नहीं हैं तो वॉट्सएप अपडेट की सूचना देंगा।आपको अगर मैसेज रिएक्शन फीचर यूज करना हैं या देखना हैं,तो ऐप को अपडेट करना बहुत जरूरी हैं।
फोटो एडिटिंग टूल्स
‘ड्रॉइंग टूल्स’ नाम से एक नया अपडेट यूजर्स देखने को मिलेंगा और तस्वीरों को एडिट करने में आपकी सहायता करेंगा।आप इन एडिटेड तस्वीरों पर स्टिकर भी ऐड कर सकेंगे।
पेमेंट शॉर्टकट
नए अपडेट खास एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हो सकता हैं।वॉट्सएप के पेमेंट का ऑप्शन शॉर्टकट चैट बार में भी देख सकते हैं।ये शॉर्टकट एक अडिश्नल फीचर हैं और पेमेंट ऑप्शन को नहीं बदला जाएगा।
वॉट्स एप के अपडेट्स में काफी सारे ऐसे नए फीचर हैं जिनका इंतजार यूजर्स काफी समय से कर रहे हैं।उनमें से कई सारे अपडेट्स किए जा रहे और कुछ ऐसे भी हैं जो फिलहाल टेस्टिंग फेज में हैं।