कोरोना में अफवाओं का बाजार गरम है कृपया ऐसे कोई अफवा न फैलाये न फैलने दे , आस्था के साथ खिलवाड़ किआ जा रहा है,
अभी एक मैसेज Whatsapp पे वायरल हो रहा है और लोग बिना सोचे समझे इसे मान रहे है और अपने मित्रो को Forward कर रहे है
अभी अभी जानकारी मिली है कि ग्राम नागेलाव वाया पीसांगन जिला अजमेर में एक बालिका का जन्म हॉस्पिटल में हुआ l बालिका ने जन्म लेते ही बोली कि भारत में जो कोरोना वायरस संक्रमण फैला हुआ है उसके बचाव के लिए भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने दाएं पैर के अंगूठे के नाखून पर हल्दी का लेप (मेहंदी की तरह) लगाना है l इससे कोरोना का संक्रमण समाप्त हो जाएगा सभी नागरिक सकुशल रहेंगे l यह कहकर बालिका की उसी समय मृत्यु हो गई यह देखकर अस्पताल के डॉक्टर भी आश्चर्यचकित हो गए l अतः आपसे निवेदन है कि आप भी तत्काल इस तरह का लेप अपने दाएं पैर के अंगूठे के नाखून पर लगाकर कोरोना वायरस संक्रमण से अपना एवंअपने परिवार का जीवन को बचाएं l यह फेक न्यूज़ नहीं है सत्य घटना है
भगवान को कोई सन्देश देना हो तो कभी इस तरह से सन्देश नहीं देंगे और देंगे भी तो वो न्यूज़ को डॉक्टर अपने न्यूज़ चैनल पे आके बतायंगे ,Whatsapp पे आधी से जड़ी इस तरह की जानकारी Fake होती है.