फोन – आज के समय का सबसे मुख्य आविष्कार माना जाता है। हालांकि, उसके अपने ही फायदे और गैरफायदे है। किन्तु, फोन से भी ज़्यादा आज के समय में लोग संगीत सुनना पसंद करते हैं। चाहे वह हेड फोन पर हो, एफएम पर, या ईयरफोन लगाकर।
अभी के समय में कई ऐसी चीजें आ गई है जिससे आप संगीत सुन सकें उसमें से एक पॉपुलर चीज़ है ईयरफोन। लोग जब इसे अपने कानों में डालते है तब के बाद उन्हें होश ही नहीं रहता की आसपास आख़िर चल क्या रहा है। कई बार इस कारण लोगों के साथ कई बड़ी दुर्घटना होती है। किन्तु, अब ऐसा नहीं होगा।
इस फीचर से अब ना तो किसी का समय खराब होगा ना किसी की जान जाएगी कानों में ईयरफोन डालने से।
अटेंशन अलर्ट फीचर!
Google अपने पिक्सल बड्स में अटेंशन अलर्ट फीचर , शामिल करने जा रहा है। जी हां, इसमें जो सेंसर लगे होंगे उसकी मदद से आपात स्थितियों पहचान में आ जाएगी और संगीत की ध्वनि धीमी हो जाएगी। इससे जो भी व्यक्ति के कानों में ईयरफोन होंगे उसमें से आवाज़ भी ऑटोमैटिकली धीमी हो जाएगी। नया अपडेट गूगल के टच कंट्रोल हेडफोन में उपलब्ध है।
किस तरह की आवाज़ सुनाई देगी!
- एम्बुलेंस की आवाज़ भांप लेगा।
- पुलिस के सायरन।
- कुत्ते के भोंकने की!
- बच्चों के रोने की।
- ज़्यादा ज़ोर से भी यदि, कोई आवाज़ हो वह तक पता चल जाएगा आदि।
गूगल अपने पिक्सल बड ईयरफोन के लिए इस आपातकालीन साउंड डिटेक्शन मोड का परीक्षण कर रहा है। इस मोड़ के जरिए यूजर को आसपास की स्थिति का अंदाजा लग सकेगा। फिलहाल इस फीचर का परीक्षण चल रहा है। किन्तु, एक बात है की इससे बैटरी जल्द खर्च होगी।
कैसे करें इस्तेमाल?
- इसे Android-10 से लैस पिक्सल फोन की सेटिंग में जाकर कनेक्टेड डिवाइस का विकल्प चुनें।
- फिर पिक्सल बड्स सेटिंग्स में जाए और साउंड में अलर्ट के बटन को ऑन या ऑफ करें।